Haryana School Education Board 12th class exam results were released on Mangalavar. This year, 80.34 per cent students have got success in Haryana Board 12th. Talking about the topper, girls were occupied in all three streams. In class 12th, Manisha leads the arts stream by scoring 499 out of 500. At the same time Bhavana Yadav has emerged as a science topper by scoring 496 out of 500 marks. Pushpa has secured the 1st rank in the commerce stream. Pushpa has scored 498 out of 500.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलावर को जारी कर दिए गए. इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में 80.34 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. टॉपर की बात करें तो तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का कब्जा रहा. कक्षा 12वीं में मनीषा ने 500 में से 499 स्कोर करके आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे आगे है. वहीं भावना यादव ने 500 में से 496 अंक हासिल करके साइंस टॉपर के रूप में उभरी हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में पुष्पा ने 1st रैंक हासिल की है. पुष्पा को 500 में से 498 अंक प्राप्त की है.
#Haryana12thResult2020 #Haryana12thResult #oneindiahindi